Monday, April 14, 2025
Google search engine

जालंधर में चिट्टा के बदले लड़की ने दिया सैक्स का आफर, देर रात बस स्टैंड पर किया जबरदस्त हंगामा

जालंधर, 20 अगस्त |  आजकल नशा किस कदर फैल गया है, इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब Jalandhar Bus Stand के पास एक लड़की ने चिट्टा के बदले युवकों को सैक्स का आफर दिया। लड़की ने कहा कि उसे चिट्टा पिला दो, बदले में रात में फ्री में सैक्स कर सकते हो।

वहीं बस स्टैंड पर देर रात उस समय हंगामा हो गया, जब दिल्ली जाने को लेकर बस स्टैंड पर आई महिला ने व्यक्ति पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। महिला का कहना हैकि उसने दिल्ली जाना था जिसके चलते वह बस स्टैंड पर आई हुई है। लेकिन वहां पर महिला ने बस स्टैंड पर रोटी लेने आए व्यक्ति पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए। वहीं दूसरी ओर व्यक्ति ने महिला पर नशे में धुत्त होने और देह व्यापार का धंधा करने के आरोप लगाए, जिसको लेकर बस स्टैंड पर काफी देर तक हंगामा होता रहा।

 रोटी लेने के लिए बस स्टैंड आए थे युवक 

मकसूदां के रहने वाले इंद्रजीत ने बताया कि वह सोमवार को रात रोटी लेने के लिए बस स्टैंड के पास आए थे। जब इंद्रजीत रोटी ले रहा था तो उक्त महिला बाहर से आए लड़कों को गालियां देने लगी। जब उसने लड़कों से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह नशे में धुत्त थी और देह व्यापार को लेकर डील कर रही थी।

पुलिस समझौता करवाती रही

इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि महिला युवकों के पीछे पड़ी हुई थी कि वह फ्री में उनके साथ सो जाएगी, मगर इसकी एवज में उसे चिट्टा (नशा) दिलवा दिया जाए। वहीं, इंद्रजीत ने आरोप लगाया है कि उक्त महिला द्वारा उन पर पथराव भी किया गया। महिला ने सभी आरोपों को गलत बताया और कहा कि मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। मैं बस लेने के लिए जालंधर बस स्टैंड आई थी। मगर यहां पर मेरे साथ छेड़छाड़ की गई। काफी देर तक चले हंगामे की सूचना बस स्टैंड पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत करवाया।

 (Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments