फिरोज़पुर, 22 दिसंबर| पंजाब सरकार द्वारा चलाई गई आटा-दाल स्कीम का लाभ लेने पड़ा महंगा। जानकारी के अनुसार एक आर्थिक रूप से संपन्न परिवार द्वारा जाली दस्तावेज तैयार कर इस योजना का लाभ लिया जा रहा था। शिकायत के आधार पर 12 एकड़ के मालिक पति-पत्नी पर पुलिस ने 6 साल बाद जांच-पड़ताल कर मामला दर्ज कर लिया है।
सहायक थानेदार सरबजीत सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर 2017 में दी गई शिकायत में भूपिंदर सिंह निवासी गांव रत्ता खेड़ा ने बताया है कि आरोपी प्रताप सिंह व आरोपी बलजीत सिंह पत्नी प्रताप सिंह निवासी गांव रत्ता खेड़ा जिला फिरोजपुर अवैध तरीके से कागजात तैयार करवाकर आटा-दाल स्कीम का लाभ ले रहे है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि आरोपी फर्जी दस्तावेज बनाकर सरकार द्वारा चलाई जा रही आटा-दाल योजना का अनुचित लाभ उठा रहे हैं, जबकि योजना की शर्तों के अनुसार वे इसके हकदार नहीं हैं। जांचकर्ता ने बताया कि पुलिस ने जांच में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।