फिरोज़पुर, 22 नवंबर| यहां पर पिछले 4 दिन से लापता तीन युवकों में से दो के शव नहर से बरामद हुए हैं। उनकी पहचान आकाशदीप और अनमोलदीप के रूप में हुई है। जबकि उसके चचेरे भाई अर्शदीप का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। गोताखोर अभी तक उसकी तलाश कर रहे हैं।
फरीदकोट के गांव शुभमवाला निवासी झिरमल सिंह ने बताया कि उनके बेटे शादी के लिए कपड़े खरीदने के लिए मोटरसाइकिल पर फिरोज़पुर गए और तभी से वह लापता थे।