जालंधर, 8 अगस्त | बस स्टैंड के पास स्थित होटल संगम में गुरुवार सुबह आग लग गई। होटल के अंदर लगे एसी के कंप्रेसर फट गए, जिससे आग लगी। होटल में लकड़ी का काम ज्यादा होने की वजह से आग भड़की और लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
लाखों का हुआ नुकसान
आग लगते ही सारे स्टाफ कर्मचारियों और बाकी लोग बाहर निकल जानी नुकसान तो बचाव रहा लेकिन लाखों का सामान जलकर राख हो गया। होटल के मालिक शशि शर्मा घटना के वक्त चामुंडा देवी पर लंगर आयोजन में गए थे। उनके स्वजन और बाकी साथी तुरंत होटल पहुंचे।