लुधियाना, 13 सितंबर | शहर के फील्ड गंज स्थित ब्रांडेड कपड़ों के शोरूम ऑक्टेव में शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पहली मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया। शोरूम के नीचे खड़े कुछ कर्मचारियों ने पहली मंजिल से धुआं निकलता देख तुरंत शोर मचाया। शोरूम चारों तरफ से बंद था, जिस कारण आग बुझाना मुश्किल हो गया।
आसपास के लोगों ने भी आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार फायर ब्रिगेड को सूचना देनी पड़ी। आसपास के दुकानदार भी अपनी दुकानों से बाहर निकल आए। दमकल विभाग की कुल 3 से 4 पानी की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
कोई जानी नुकसान नहीं
गनीमत रही कि आग का पता चलते ही शोरूम में काम कर रहे कर्मचारी तुरंत बाहर आ गए, नहीं तो जानी नुकसान भी हो सकता था। फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने से शोरूम के अंदर रखे कपड़े जल गए हैं। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है, ऐसे में सभी दुकानदारों को अपनी दुकानों में अग्निशमन यंत्र रखने चाहिए, ताकि आपात स्थिति में लोग खुद ही आग पर काबू पा सकें।