जालंधर, 28 दिसंबर | आए दिन विदेशों से पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें आती रहती हैं। ऐसी ही एक दर्दनाक खबर अमरिरा से सामने आई है, जहां जालंधर के भोगपुर के पास भटनूरा गांव के युवक सुखविंदर सिंह सोनू की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत हो गई। सुखविंदर 14 साल पहले रोजी-रोटी कमाने विदेश चला गया था।
वह 35 साल के थे और 2009 में विदेश चले गये थे। आज जब उनके दामाद ने विदेश से परिवार को फोन कर बताया कि आपके बेटे की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी है तो परिवार में मातम छा गया।
परिवार बेटे के अंतिम संस्कार के लिए विदेश जाने की मांग कर रहा है। परिवार का कहना है कि अगर उनके जाने का इंतजाम नहीं हो सका तो उनके बेटे का शव भारत लाने का प्रयास किया जाए।