मोगा, 31 दिसंबर | शहर निहाल सिंह वाला के गांव मिनिया निवासी 18 वर्षीय नवदीप की मौत हो गई। परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र के निहंग पर लड़के को पीट-पीटकर मारने का आरोप लगाया है। घरवालों के बयानों के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नवदीप की मां ने कहा कि मोगा के गांव पत्तो में अवैध नशा मुक्ति उपचार केंद्र के निहंगों ने नवदीप का पीछा कर उसे मोटरसाइकिल सहित पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटा। इसके बाद उन्होंने मेरे बेटे को सरकारी अस्पताल में छोड़ दिया।
जांच अधिकारी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव मिनिया निवासी नवदीप कुमार उम्र 18 साल की मौत हो गई है। उसके शरीर पर चोट के निशान हैं। नवदीप की मां के बयानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।