तरनतारन, 7 अक्टूबर| जिला से एक बड़ी घटना की खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां गांव तलवंडी मोहर सिंह के सरपंच की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार पट्टी के नए चुने गए सरपंच राजविंदर को अज्ञात हमलावरों द्वारा गांव ठक्करपुरा नजदीक घेरकर गोलियां मारी गई। इस दौरान वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बता दें कि इस गांव में लोगों द्वारा बिना वोट डाले सर्वसम्मति से उक्त युवक को सरपंच चुना गया था। फिलहाल पुलिस द्वारा हर पहलुओं से जांच की जा रही है।