फतेहगढ़ साहिब, 11 अप्रेल | बस्सी पठाना में गुरुवार को दिनदहाड़े लुटेरों ने एक सर्विस सेंटर में लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने एक लड़की की गर्दन पर चाकू रखकर 3 मोबाइल फोन लूट लिए और फरार हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार, दो नकाबपोश लुटेरे सर्विस सेंटर में घुस गए और गल्ले की चाबियां मांगने लगे। जब महिला ने कहा कि चाबी उसके पति के पास है, तो लुटेरों ने बगल में खड़ी छोटी बच्ची की गर्दन पर चाकू रख दिया। डर के मारे महिला ने चाबियां दे दीं और लुटेरे 3 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
घटना स्थल पुलिस थाने से महज कुछ ही दूरी पर है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक किसी भी लुटेरे का सुराग नहीं लग पाया है।
सर्विस सेंटर के कर्मचारियों ने बताया कि लुटेरों ने सेंटर के अंदर घुसते ही सभी छट्टर गेट नीचे फेंक दिए और गल्ले की चाबियां मांगने लगे। इस पर महिला ने कहा कि चाबी उसके पति के पास है। इसी बीच लुटेरों ने बगल में खड़ी छोटी बच्ची की गर्दन पर चाकू रख दिया और 3 मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।