चंडीगढ़, 26 दिसंबर | उत्तराखंड के रूड़की में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ है। मंगलौर कोतवाली के लहबोली गांव में एक ईंट भट्ठे की दीवार अचानक ढह गई। इस दौरान आधा दर्जन से अधिक मजदूर मलबे में दब गए। इस बीच छह मजदूरों के शव बरामद कर लिये गये, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह उस वक्त हुआ जब ईंट पकाने के लिए चिमनी में ईंटें भरी जा रही थीं। जब मजदूर काम कर रहे थे तभी अचानक दीवार ढह गई। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, दीवार के पास खड़े मजदूर मलबे में दब गए।
पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. मंगलौर थाना प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि अभी 5 शव निकाले जा चुके हैं।जबकि तीन मजदूरों की हालत गंभीर होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां एक मजदूर की मौत हो गई। इसके साथ ही एसएसपी और डीएम (रुड़की) ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और ग्रामीणों से बातचीत की।