Wednesday, April 23, 2025
Google search engine

एक्टर या फिर पॉलिटिशियन, किसकी बनेंगी दुल्हन? शादी के सवाल पर बोली कंगना रनौत  

नई दिल्ली, 2 सितंबर | बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ (Emergency) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इसमें वह देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. हाल ही में कंगना रनौत ने शादी को लेकर अपने विचार साझा किए. एक्ट्रेस ने बताया कि वह शादी करना चाहती हैं, लेकिन उन्हें लेकर इतनी निगेटिव पब्लिसिटी की गई है, जिसकी वजह से बात नहीं बन पा रही है.

‘आपकी अदालत’ शो में कंगना रनौत से पूछा गया कि शादी को लेकर उनका क्या ख्याल है। वह किसी एक्टर या फिर पॉलिटिशयन से शादी करना पसंद करेंगी? इस सवाल के जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, ‘क्या करूं मैं अब इस बारे में? देखिए शादी को लेकर मेरे बहुत अच्छे ख्याल हैं और मुझे लगता है कि हर किसी को साथी की जरूरत होती है।

‘मेरी शादी होने नहीं देते हैं’
उन्होंने आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि बच्चे होने चाहिए, लेकिन अब लोगों ने इतना बदनाम कर दिया है कि मेरी शादी होने नहीं देते हैं. मेरे कोर्ट केसेस इतने आ जाते हैं. जब भी किसी के साथ मेरी बात बननी शुरू होती है, तो पुलिस घर पर आ जाती है, उठा के ले जाती है. घर पर समन भेज दिए जाते हैं। एक बार तो होने वाले सास-ससुर भी मेरे घर पर ही थे और तभी समन आ गया, तो फिर वो भाग गए. तो ये भी एक साइट इफेक्ट है। मैं मजाक नहीं कर रही हूं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments