Monday, April 14, 2025
Google search engine

जगरांव में हादसा: बच्चों को लेकर जा रही स्कूल वैन पेड़ से टकराई, एक बच्चे की मौत, भड़के लोगों ने लगाया जाम

जगरांव, 6 अगस्त | मंगलवार सुबह बच्चों को घर से स्कूल लेकर आ रही एक प्राइवेट स्कूल की तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा गई। हादसे में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कई बच्चे घायल हो गए। मृतक बच्चा गांव अखाड़ा का रहने वाला बताया जा रहा है। स्कूल वैन हादसे की खबर मिलते ही अभिभावकों में हड़कंप मच गया और सभी मौके की तरफ दौड़ पड़े। मौके पर तनाव बढ़ गया। गुस्साए लोग स्कूल वैन को आग लगाने की बात करने लगे लेकिन पुलिस ने सभी को शांत करवाया। इसके बाद लोगों ने सड़क पर धरना लगा दिया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रायकोट रोड पर गांव अखाड़ा समेत अन्य गांवों से स्कूली बच्चों को लेकर आ रही तेज रफ्तार वैन पेड़ से टकरा गई। गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि पूरी वैन चकनाचूर हो गई और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से घबराए बच्चे जोर जोर से रोने लगे। हादसे में तीन बच्चे गंभीर घायल हो गए हैं जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments