अमृतसर, 24 जुलाई | बीएसएफ ने सीमावर्ती बीओपी राजाताल से एक संदिग्ध पाकिस्तानी को गिरफ्तार किया है। जब बीएसएफ जवानों ने तारों पर हलचल देखी तो उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस पाकिस्तानी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पाकिस्तानी की पहचान लगभग 20 साल के मोहम्मद हफीज के रूप में हुई। गिरफ्तार किए गए इस शख्स के पास से मोबाइल फोन, 500 रुपये मिले फिलहाल इस गिरफ्तार पाकिस्तानी से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं।
(Note : पंजाब की जरूरी खबरें हिंदी में पढ़ने के लिए पंजाब बुलेटिन के वट्सएप ग्रुप https://shorturl.at/PkYaq या वट्सएप चैनल https://shorturl.at/VbSTV से जुड़ें।)