Tuesday, October 14, 2025
Google search engine

सी.टी. यूनिवर्सिटी ने कुआलालंपुर, मलेशिया में 8वीं अंतरराष्ट्रीय मल्टी-ट्रैक कॉन्फ्रेंस IMSEMTI 2025 का आयोजन किया

सी.टी. यूनिवर्सिटी, लुधियाना, भारत ने सिटी यूनिवर्सिटी, अजमान और ग्लोबलनेक्स्ट यूनिवर्सिटी, मलेशिया के साथ मिलकर साइंस, इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और टेक्निकल इनोवेशन पर आधारित 8वीं अंतरराष्ट्रीय मल्टी-ट्रैक कॉन्फ्रेंस (IMSEMTI 2025) का सफल आयोजन किया।

इस अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में दुनिया भर से स्कॉलर्स, शिक्षाविद, शोधकर्ता और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स ने भाग लिया और अपने विचार, शोध और नवाचार प्रस्तुत किए।

यह कॉन्फ्रेंस हाइब्रिड मोड में आयोजित की गई — भारत से ऑनलाइन और कुआलालंपुर में ऑफलाइन। इसमें भारत की प्रमुख संस्थाओं जैसे डीएवी यूनिवर्सिटी, चितकारा यूनिवर्सिटी और मुंबई यूनिवर्सिटी के प्रतिनिधियों के साथ-साथ ब्राजील और एशियाई देशों से भी शोधकर्ताओं ने भाग लिया।

इस कॉन्फ्रेंस में कुल 58 रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए गए, जिनमें से 26 ऑफलाइन और 32 वर्चुअली प्रस्तुत हुए।

कार्यक्रम में कई प्रतिष्ठित कीनोट स्पीकर्स और सेशन चेयर्स ने अपनी उपस्थिति से कॉन्फ्रेंस की गरिमा बढ़ाई, जिनमें ग्लोबलनेक्स्ट यूनिवर्सिटी मलेशिया के वाइस चांसलर प्रो. डॉ. चिन्मय साहू, ग्लोबलनेक्स्ट यूनिवर्सिटी की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. दलविंदर कौर, यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी MARA मलेशिया की प्रो. डॉ. फरीदाह हसन, टेलर यूनिवर्सिटी मलेशिया के प्रो. डॉ. चोकलिंगम अरविंद वैथिलिंगम, सी.टी. यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर डॉ. मनबीर सिंह, प्रीवॉयंस के मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव खन्ना, और रेलटेक टेक्नोलॉजीज के एमडी मयंक जैन शामिल रहे।

इन सभी वक्ताओं ने ज्ञानवर्धक विचारों से प्रतिभागियों को प्रेरित किया।

इस दौरान प्रस्तुत शोध पत्रों में से दो को बेस्ट पेपर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। डॉ. पुनीत पुरी और उनकी टीम को “फार्मास्युटिकल उपयोग के लिए कॉर्डिसिपिन-समृद्ध मायसिलिया का किफायती उत्पादन” पर आधारित रिसर्च के लिए सम्मानित किया गया, जबकि डॉ. प्रतिमा शर्मा, प्रमुख एवं सहायक प्रोफेसर, डीएवी यूनिवर्सिटी को “युवाओं में स्मार्टफोन उपयोग का नींद पर प्रभाव” विषय पर किए गए अध्ययन के लिए पुरस्कार मिला।

आयोजन समिति ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए इस बात पर गर्व जताया कि सी.टी. यूनिवर्सिटी ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर शैक्षणिक उत्कृष्टता और सहयोग की परंपरा को आगे बढ़ाया है। यह कॉन्फ्रेंस सिर्फ एक शैक्षणिक आयोजन नहीं, बल्कि नवाचार, शोध और बौद्धिकता का उत्सव है।

पिछले आठ वर्षों में सी.टी. यूनिवर्सिटी ने दुबई, वियतनाम, अजरबैजान और मलेशिया जैसे देशों में भी सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय रिसर्च कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया है, जिससे वैश्विक सहयोग और जिज्ञासा की भावना को बढ़ावा मिला है।

सी.टी. यूनिवर्सिटी के नेतृत्व ने यह दोहराया कि रिसर्च सिर्फ एक अकादमिक गतिविधि नहीं, बल्कि संस्थान की संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। इस प्रकार के अंतरराष्ट्रीय आयोजन छात्रों और शोधकर्ताओं को वैश्विक अनुभव प्रदान करते हैं और उनके ज्ञान की सीमाएं विस्तृत करते हैं।

कॉन्फ्रेंस ने यह दर्शाया कि सी.टी. यूनिवर्सिटी किस तरह से रिसर्च को समाज के लिए उपयोगी, प्रभावशाली और सुलभ बनाने के लिए प्रयासरत है।

IMSEMTI 2025 ने सी.टी. यूनिवर्सिटी के मिशन को और मजबूत किया — वैश्विक शैक्षणिक सहयोग को बढ़ावा देना, शोध को प्रेरित करना और नवाचार की संस्कृति को आगे बढ़ाना। यह आयोजन बेहद सफल रहा और सी.टी. यूनिवर्सिटी की भूमिका को वैश्विक शैक्षणिक संवाद में अग्रणी के रूप में फिर से स्थापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments